वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना द्वारा हुआ भव्य आयोजन

रायपुर, 11 मई 2025। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीतू अमित सिंह द्वारा महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर श्रीमती कंचन चौहान ने महाराणा प्रताप के अद्वितीय व्यक्तित्व, शौर्य और स्वाभिमान से परिपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। कवियत्री अरुणा चौहान ने ओज से भरपूर राष्ट्रभक्ति की कविताएँ प्रस्तुत कीं, जो श्रोताओं को भाव-विभोर कर गईं।
कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा।
- पार्थ ठाकुर ने शौर्य प्रदर्शन के साथ महाराणा प्रताप पर स्वरचित कविता सुनाई।
- नान्या ठाकुर ने कालभैरव अष्टकम का सस्वर पाठ किया।
- ज्ञानवी ठाकुर ने मधुर भजन की प्रस्तुति दी।
- समृद्धि ने महाभारत पर एकल कविता प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों की खूब सराहना बटोरी।
इस गरिमामयी आयोजन में बड़ी संख्या में वीरांगना सदस्य उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से विजिया ठाकुर, आशा सिंह, रेखा सिंह, कविता सोलंकी, सारिका ठाकुर, अपर्णा सिसोदिया, रेणु सिंह, उर्मिला सिंह, सुनीता सिंह, प्रिया सिंह, वंदना ठाकुर, मांडवी सिंह, रचना जयवार, सीमा अग्निवंशी, दर्शिका चौहान, सुलेखा ठाकुर, रश्मि बैस, मधु मालती पम्मी सिंह, रश्मि चौहान, सुष्मिता अग्निवंशी, अनामिका सिंह, रचना सिंह और बिंदु सिंह शामिल थीं।
कार्यक्रम के माध्यम से महाराणा प्रताप के आदर्शों को आत्मसात करने और नई पीढ़ी को उनके साहसिक जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।