छत्तीसगढ़
Trending

राजभवन से उठी एकता की आवाज : संकट में बुलाई गई सर्वधर्म सभा, राज्यपाल-सीएम ने दिए शांति के संदेश, धर्मगुरुओं ने थामा देश का साथ

रायपुर, 10 मई 2025। देश में वर्तमान तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच समाज में शांति, सौहार्द और एकजुटता के उद्देश्य से आज राजभवन के दरबार हॉल में सर्वधर्म सभा आयोजित की गई। इस आयोजन की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका ने की, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

राज्यपाल डेका ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह समय केवल सीमाओं पर चुनौतियों का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सहिष्णुता की परीक्षा का भी है। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं में एकता का प्रतीक है और संकट की घड़ी में सभी धर्मों, जातियों और समुदायों को एकजुट होकर देश के लिए खड़ा होना चाहिए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत अहिंसा, सत्य और शांति का पुजारी है। उन्होंने बताया कि सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और यह समय सावधानी बरतने का है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सतर्क रहने की भी अपील की।

सभा में जैन, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, ब्राह्मण, ब्रह्माकुमारी, रामकृष्ण मिशन, गायत्री परिवार सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द पर जोर देते हुए अपने विचार साझा किए। पहलगाम आतंकी हमले और युद्ध में शहीद हुए नागरिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, राज्यपाल सचिवालय के डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, निधि साहू, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी सहित राजभवन के अधिकारी और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button