रायपुर: दुर्गा महाविद्यालय में नवरात्रि के मौके पर संगीत और नाटक के जरिए नशा मुक्त भारत अभियान, छात्रों ने लिया शपथ

रायपुर। दुर्गा महाविद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन रायपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, दुर्गा महाविद्यालय ने मिलकर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नवरात्रि के शुभ अवसर पर धार्मिक गीत से हुई, जिसके बाद समाज कल्याण विभाग और कला केंद्र के कलाकार संतोष चंद्राकर, रमेश ठाकुर, परमात्मा और रीना साहू ने संगीतमय प्रस्तुति दी। इस दौरान संतोष चंद्राकर द्वारा स्वरचित नशा मुक्ति गीत बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रहने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि “नशा नाश की जड़ है” और जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति संदेश भी साझा किया।

अंत में संतोष चंद्राकर ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. के के पटेल, डॉ. अमन झा, डॉ. रविंद्र राजपूत और विक्की सर का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए।