27 नक्सलियों का सफाया: बासिंग पहुंचे CM साय, जवानों को दी बधाई – बोले, अब बस्तर से मिटेगा माओवाद

नारायणपुर, 23 मई 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज ओरछा ब्लॉक के ग्राम बासिंग स्थित बीएसएफ कैम्प पहुंचे। यहां उन्होंने 21 मई को डीआरजी, बीएसएफ और जिला बल द्वारा नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहदी पहाड़ियों में चलाए गए नक्सल विरोधी ऑपरेशन में 27 माओवादियों के मारे जाने पर जवानों की हौसला अफजाई की।
CM साय ने कहा, “यह माओवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें हार्डकोर माओवादी बसवा राजू सहित 27 को ढेर किया गया। फोर्स के अदम्य साहस और शौर्य को सलाम है।”
इस दौरान उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब बस्तर पूरी तरह माओवाद मुक्त होगा। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन जैसी योजनाओं के जरिए बस्तर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
जवानों को एलईडी सेट, प्रशस्ति पत्र और ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रमोशन का भरोसा दिया गया। ऑपरेशन में बरामद हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें BGL लॉन्चर, AK-47, INSAS रायफल जैसी राइफलें शामिल थीं।
इस मौके पर DGP अरुण देव गौतम, एडीजी विवेकानंद, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, IG सुंदरराज पी, DIG अमित तुकाराम काम्बले, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, SP प्रभात कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।