छत्तीसगढ़
Trending
विधायक मोतीलाल साहू ने सुशासन तिहार के तहत बीरगांव समाधान शिविर में की शिरकत, हितग्राहियों को वितरित किए कीट

रायपुर, बीरगांव।सुशासन तिहार के तृतीय चरण के तहत रामायण मेला मैदान, वार्ड-14 रावांभाठा बंजारी (नगर निगम बीरगांव) में आयोजित समाधान शिविर में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समाधान शिविर के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को कीट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
विधायक साहू ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से हो।