छत्तीसगढ़
Trending

IG अमरेश मिश्रा की कड़ी चेतावनी: संगठित अपराध पर प्रहार, लंबित केसों का जल्द निपटारा, अवैध शराब पर सख्ती और सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

रायपुर, 29 अप्रैल 2025 रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा ने आज रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, महासमुंद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, बलौदाबाजार की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, धमतरी के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जितेंद्र चंद्राकर और धमतरी के शैलेन्द्र पांडेय मौजूद रहे।

बैठक में IG मिश्रा ने नवीन आपराधिक कानूनों के तहत अनिवार्य प्रावधानों के पालन, तकनीकी दक्षता बढ़ाने और विवेचना को कौशलपूर्ण बनाने के निर्देश दिए। संगठित अपराधों पर लगाम कसने के लिए अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी आदेश दिए गए।

उन्होंने साक्ष्य संग्रहण और विवेचना में तकनीक के बेहतर उपयोग हेतु ई-साक्ष्य और आई-ओ मितान पोर्टल के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर चरणबद्ध निराकरण के निर्देश भी जारी किए गए।

एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों में फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर संपत्ति जब्ती, कुर्की, वाहन राजसात और नीलामी की कार्यवाहियों को तेज करने तथा PIT-NDPS के तहत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। धमतरी और गरियाबंद जिलों में यूएपीए के तहत लंबित प्रकरणों की समयसीमा में निराकरण और न्यायालयीन ट्रायल की मॉनिटरिंग को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।

सुशासन तिहार के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर उन्हें निर्धारित समय-सीमा में प्राथमिकता के साथ निराकृत करने पर भी बल दिया गया।

बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए। मोटरयान अधिनियम के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, अवैध पार्किंग, मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तथा ढाबों में अवैध शराब परोसने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए गए।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button