छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने यात्रियों को नहीं दी वैकल्पिक सुविधा

बिलासपुर/रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को झटका देते हुए छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय बिलासपुर रेल मंडल के झलवारा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया गया है। रेलवे के अनुसार यह काम 1 जून से 8 जून तक चलेगा। इसके कारण एमपी, यूपी, बिहार और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

रेलवे द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि झलवारा स्टेशन पर IRCON द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन और सिंगरौली दिशा की टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग को लेकर यह तकनीकी कार्य किया जा रहा है।

डायवर्ट रूट से चलेंगी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस

इस दौरान गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा। ये ट्रेनें 2 से 6 जून तक बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया के रास्ते चलेंगी।

नाराज रेल यात्री संघ, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है, लेकिन किसी भी वैकल्पिक परिवहन या सुविधा की घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले 21 मई से 28 जून तक 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, जिस पर दैनिक रेल यात्री संघ ने नाराजगी जताई है।

संघ के अध्यक्ष अश्वनी शुक्ला ने आरोप लगाया है कि लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर एक्सप्रेस, वंदे भारत, दूरंतो और मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों को सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले आधिकारिक रेलवे पूछताछ सेवा NTES या 139 पर कॉल करके अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button