पीएम मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे : करेंगे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण और 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 16 सितंबर 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे राजधानी में नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। उनकी यात्रा को लेकर विधानसभा में सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा सहित शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही उनके जन्मदिन के अवसर पर अलग-अलग जगहों पर सेवा पखवाड़ा और हेल्थ कैंप जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी नए विधानसभा भवन में वृक्षारोपण करेंगे और राज्योत्सव का शुभारंभ भी करेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा, यातायात, मंच प्रबंधन और जनता की भागीदारी से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इस साल छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, जिसे रजत जयंती समारोह के रूप में भव्य स्तर पर मनाया जाएगा।