राजकुमार राव के घर गूंजी किलकारियां: पत्रलेखा ने बेटी को दिया जन्म, चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर मिला सबसे बड़ा खुशियों का तोहफ़ा

मुंबई, 15 नवंबर 2025
बॉलीवुड के चर्चित कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर खुशियों का आगमन हुआ है। दोनों पेरेंट्स बन गए हैं और इनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। इस खुशी की जानकारी खुद राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर फैन्स के साथ साझा की।
राजकुमार राव का इमोशनल पोस्ट
पोस्ट में राजकुमार ने लिखा—
“हम चांद पर हैं, भगवान ने हमें बेटी का आशीर्वाद दिया है।”
उन्होंने यह भी बताया कि 15 नवंबर उनके लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि इसी दिन उनकी शादी हुई थी। चौथी वेडिंग एनिवर्सरी पर उनकी जिंदगी में सबसे बड़ा तोहफा आया है—उनकी बेटी।
जुलाई में की थी गुड न्यूज की अनाउंसमेंट
राजकुमार और पत्रलेखा ने जुलाई 2025 में प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। उन्होंने एक क्यूट सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “Baby on the way”। उस वक्त ही फैंस ने ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजी थीं।
फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई
जैसे ही राजकुमार ने बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बरसात होने लगी।
- एक फैन ने लिखा— “बधाई हो राजा जी!”
- दूसरे ने लिखा— “बेस्ट न्यूज़! आप दोनों को दिल से बधाई।”
बॉलीवुड से भी कई सितारों ने कपल को शुभकामनाएं भेजीं और नवजात बेटी के लिए ढेर सारा प्यार जताया।
राजकुमार राव और पत्रलेखा की यह नई शुरुआत उनके फैंस के लिए भी बेहद खास है।



