छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर से बड़ी खबर: कांग्रेस और घुसपैठियों पर गृह मंत्री विजय शर्मा का पलटवार, बोले — कांग्रेस दिल्ली नहीं, इटली से चलने वाली पार्टी

रायपुर | 30 अक्टूबर 2025

छत्तीसगढ़ के गृह एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कई बड़े बयान दिए। रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा —

“कांग्रेस दिल्ली से नहीं, इटली से चलने वाली पार्टी है। यह रिमोट से संचालित लोगों की पार्टी है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश के हित से ऊपर अपने राजनीतिक एजेंडे को रखती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना पर बोले — पिछली सरकार ने 18 लाख आवास रोके थे

विजय शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 लाख आवासों को रोक रखा था, लेकिन मौजूदा सरकार ने आते ही पहले कैबिनेट में इसे स्वीकृत किया और तेजी से निर्माण शुरू किया

“हमारी सरकार हर दिन 18 हजार आवास बना रही है। पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बिलासपुर आए थे, तब 3 लाख लोगों को गृह प्रवेश कराया गया था। इस बार यह संख्या और बड़ी होगी — अब तक की सबसे बड़ी संख्या।”

घुसपैठ पर आरोपों का जवाब — कांग्रेस बना रही वोट बैंक

कांग्रेस के घुसपैठियों को लेकर लगाए आरोपों पर गृह मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा —

“कांग्रेस उन घुसपैठियों को लाती है जो उनके प्रिय होते हैं। मैंने देखा है रायपुर के लोगों के नाम कवर्धा में जोड़े जा रहे हैं। कांग्रेस घुसपैठियों के माध्यम से वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रही है।”

विजय शर्मा के इन बयानों से छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह बयान कांग्रेस के हालिया संगठन सृजन अभियान पर सीधा हमला है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button