छत्तीसगढ़
CG Breaking: बीजापुर में नवरात्रि यात्रा के दौरान सड़क हादसा, 12वीं की छात्रा सहित एक की मौत, दो घायल

बीजापुर/दंतेवाड़ा। नवरात्रि के पावन अवसर पर दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के बीच बीजापुर के एजुकेशन सिटी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
हादसे में हाइड्रा वाहन ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया। इस दुर्घटना में कुल आठ पैदल श्रद्धालु प्रभावित हुए, जिसमें से 12वीं कक्षा की छात्रा साक्षी नक्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मामला बीजापुर थाना क्षेत्र का दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है।