रायपुर: जूक क्लब में सट्टा किंग के रिश्तेदार ने युवक पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप संचालक सौरभ चंद्राकर के भांजे प्रखर चंद्राकर और उनके दोस्तों ने रविवार रात रायपुर के जूक क्लब में युवक अज्जू पांडे पर लात-घूंसों और पिस्टल के बट से हमला कर दिया। घटना में अज्जू लहूलुहान हो गया और उसका नाक-मुंह खून से सना।
जानकारी के मुताबिक, क्लब में बातचीत के दौरान पुराने विवाद के चलते झगड़ा शुरू हुआ। आरोपियों ने अज्जू पर मुक्के, लात और कुर्सी से हमला किया। इस पूरी घटना का वीडियो क्लब के CCTV कैमरे में कैद हो गया है।
क्लब के मैनेजर और कर्मचारी भी लड़ाई रोकते दिखे, लेकिन आरोपियों ने वारदात के बाद डांस करते हुए फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर क्लब संचालकों से CCTV फुटेज भी मांगा है। अज्जू ने आरोपियों को सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर का रिश्तेदार बताया है।
यह वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है और पुलिस आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है।