बस्तर ओलंपिक 2025-26 : युवाओं के लिए पंजीयन शुरू, 11 खेलों में होगी प्रतियोगिता, दिव्यांग और आत्मसमर्पित नक्सली भी होंगे शामिल

रायपुर, 22 सितंबर 2025 बस्तर अंचल के युवाओं को खेलों की मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से राज्य शासन इस साल भी “बस्तर ओलंपिक 2025-26” का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए खिलाड़ियों का पंजीयन 22 सितंबर से 20 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग इस आयोजन का मुख्य आयोजन विभाग होगा, जबकि गृह (पुलिस) विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर आयोजन समितियों का गठन किया जा रहा है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी के रूप में सीईओ जिला पंचायत या वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
शुभंकर और लोगो
इस बार भी बस्तर ओलंपिक का शुभंकर वन भैंसा और पहाड़ी मैना ही रहेंगे। इनका उपयोग व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए किया जाएगा। शासन ने जिलों को अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और तैयारियाँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
प्रतियोगिता का स्वरूप
यह आयोजन त्रिस्तरीय स्वरूप में विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर होगा। प्रतियोगिता में कुल 11 खेल शामिल होंगे –
- एथलेटिक्स (100, 200, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, 4×100 मीटर रिले)
- तीरंदाजी (इंडियन राउंड 30 और 50 मीटर)
- वेटलिफ्टिंग (जूनियर व सीनियर वर्ग)
- कराते (आयु एवं वजन वर्ग के आधार पर)
- फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल
- रस्साकशी (केवल महिला सीनियर वर्ग, प्रदर्शनात्मक खेल)
प्रतियोगिता का शेड्यूल
- 22 सितम्बर से 20 अक्टूबर : पंजीयन
- 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर : विकासखण्ड स्तरीय मुकाबले
- 5 से 15 नवम्बर : जिला स्तरीय मुकाबले
- 24 से 30 नवम्बर : संभाग स्तरीय मुकाबले
खास पहल
इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए खिलाड़ी और आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली सीधे संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इससे उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर मिलेगा।
राज्य शासन का मानना है कि बस्तर ओलंपिक युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ बस्तर की खेल प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित होगी।