छत्तीसगढ़

Raipur VIP रोड में हादसों पर रोक के लिए बड़ा फैसला: तेज रफ्तार वाहनों से बचाव और एयरपोर्ट जाम से राहत के लिए 22 सितंबर से मध्य मार्ग वन-वे, उल्लंघन पर 2500 रुपये जुर्माना


रायपुर, 22 सितंबर 2025 वीआईपी रोड में लगातार हो रहे सड़क हादसों और एयरपोर्ट जाने वालों के जाम में फंसने की समस्या को देखते हुए 22 सितंबर से इस मार्ग के मध्य रास्ते को वन-वे किया जा रहा है। 20 माह में माना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई 55 दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत और 59 लोग घायल हुए हैं।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया। नगर निगम, परिवहन और यातायात पुलिस की टीम ने रोड का निरीक्षण किया। माना विमानतल जाने वाले वीआईपी मार्ग में मध्य मार्ग से प्रवेश रोकने के लिए विभिन्न चौक और स्थानों पर रैड-लाइट डिटेक्शन और CCTV कैमरों के माध्यम से ई-चालान किया जाएगा।

एयरपोर्ट की ओर आने वाले दोनों ओर की सर्विस रोड का उपयोग किया जा सकेगा। नियमों की अवहेलना करने पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगेगा।

वीआईपी रोड के माध्यम वन-वे बनने से सड़क हादसों में कमी और एयरपोर्ट जाने वालों की सुविधा बढ़ने की उम्मीद है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button