उप मुख्यमंत्री अरुण साव का पत्र : महापौरों और निकाय अध्यक्षों से “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को सफल बनाने की अपील

रायपुर। 15 सितंबर – उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी महापौरों और नगरीय निकाय अध्यक्षों को पत्र लिखकर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उप मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि नगरीय निकाय स्तर पर सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए इस अभियान को गंभीरता से लागू किया जाए।
उन्होंने महापौरों और अध्यक्षों से अपील की है कि स्थानीय स्तर पर सफाई अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम और सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
👉 यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा, जिसमें नागरिकों से स्वच्छता अपनाने और स्वच्छ भारत मिशन को गति देने की अपील की जाएगी।