Chhattisgarh Liquor Scam: ईडी आज कोर्ट में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ चालान पेश कर सकती है, हाईकोर्ट में भी होगी सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में सोमवार को बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज रायपुर की विशेष अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ चालान पेश कर सकती है। फिलहाल ईडी की न्यायिक रिमांड पर चैतन्य बघेल रायपुर जेल में बंद हैं।
हाईकोर्ट में भी होगी अहम सुनवाई
इधर, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। उनकी ओर से दाखिल याचिका में दावा किया गया है कि गिरफ्तारी गैरकानूनी है और ईडी ने कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया। मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में चल रही है, जहां आज ईडी की ओर से जवाब प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तारी और कानूनी लड़ाई
गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई 2025 को भिलाई से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के खिलाफ चैतन्य ने पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां याचिका खारिज कर दी गई और उन्हें हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी गई। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई, जिस पर लगातार सुनवाई जारी है।
बड़ा राजनीतिक असर
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और चालान पेश किए जाने की संभावनाओं ने छत्तीसगढ़ की सियासत को गरमा दिया है। शराब घोटाले की जांच पहले से ही राज्य की राजनीति में बड़ा मुद्दा बनी हुई है। अब पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर इसका असर और गहराने की संभावना है।