राष्ट्रीय

corona महाराष्ट्र में कोरोना के 3249 नये मामले , चार और मरीजों की मौत

corona मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में 3249 नये मामले सामने आये तथा चार और मरीजों की मौत हो गयी।

corona स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक corona नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79,79,363 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,929हो गयी है। corona इसी अवधि में 4189 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,07,438 हो गयी है।

corona राज्य में अभी 23,996 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button