छत्तीसगढ़

बलरामपुर में जमीन विवाद पर हमला: यूपी के 9 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल जब्त

बलरामपुर। जमीन विवाद को लेकर आदिवासी परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। यह मामला ग्राम तालकेश्वरपुर का है।

📌 घटना का विवरण
11 अगस्त 2025 की सुबह पीड़ित रामसाय गोड़ अपने खेत में जोताई कर रहा था। तभी उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के सागोबांध गांव से आए कुछ लोग लाठी, डंडा और टांगी जैसे घातक हथियार लेकर खेत में पहुंचे और हमला कर दिया। हमलावरों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी व उसके परिजनों को घायल कर दिया। शिकायत पर थाना सनावल में अपराध दर्ज किया गया था।

📌 गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं –

  • रामलखन गुप्ता (65 वर्ष)
  • श्यामबिहारी गुप्ता (51 वर्ष)
  • लक्ष्मीनारायण गुप्ता (22 वर्ष)
  • विकास नंद गुप्ता (27 वर्ष)
  • सुनील गुप्ता (35 वर्ष)
  • अंकित कुमार गुप्ता (21 वर्ष)
  • अरविन्द गुप्ता (30 वर्ष)
  • मनोज कुमार गुप्ता (30 वर्ष)
  • रामनारायण गुप्ता (50 वर्ष)

सभी आरोपी सोनभद्र जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं।

📌 साजिश और फरारी की मदद
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया और घटना के बाद फरार हो गए।

  • श्यामबिहारी गुप्ता व विकास नंद गुप्ता ने मोबाइल से संपर्क कर फरार आरोपियों को भगाने में मदद की।
  • लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने फरार आरोपी अखिलेश गुप्ता को 500 रुपए मोबाइल पेमेंट कर सहयोग किया।
  • अंकित कुमार गुप्ता ने सुनील गुप्ता को सिम कार्ड उपलब्ध कराकर फरारी में सहायता की।

📌 पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button