राष्ट्रीय
Died सीहोर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत
Died ग्रामीण अंचल में जोरदार झमाझम बारिश
Died सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बिजली गिरने से दो युवकों की died मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आष्टा तहसील में तेज बारिश के दौरान कल आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।
इस घटना में आष्टा की इंदिरा कॉलोनी निवासी अंकित (20) और अनिल मालवीय (21) मौत हो गयी।died
बताया गया कि बारिश से बचने के लिए दोनों लोग पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी बिजली गिरी और दोनों की मौके पर ही died हो गई।
died सीहोर जिले में कल लंबे इंतजार के बाद दोपहर बाद आष्टा क्षेत्र सहित पूरे ग्रामीण अंचल में जोरदार झमाझम बारिश हुई है। मृतकों के शवो का आज पोस्टमार्टम कर उनके शव को परिवारों क़ो सोपे गए।



