चेंबर ऑफ कॉमर्स महिला विंग के कार्यक्रम को लेकर पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने साझा की विस्तृत जानकारी

रायपुर, 2 अगस्त 2025 चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता के नेतृत्व में आज चेंबर ऑफ कॉमर्स हॉल में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इस अवसर पर रायपुर के तमाम प्रमुख मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य कल होने वाले महिला विंग के भव्य कार्यक्रम ‘हमारे सपने’ की विस्तृत जानकारी साझा करना था।
डॉ. इला गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के सवालों का विस्तार से जवाब देते हुए बताया कि महिला उद्यमियों को सशक्त और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मंच महिलाओं के नवाचार, नेतृत्व और व्यवसायिक संभावनाओं को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।
मंच पर महिला विंग के संस्थापक श्रीचंद सुंदरानी, महामंत्री मनीषा तरवानी, कोषाध्यक्ष नम्रता श्रीकांत अग्रवाल, अंजली देशपांडे, सुनीता पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, सलाहकार किशोर आहूजा, वाइस चेयरमेन चेतन तरवानी और ट्रांसपोर्ट विंग के अध्यक्ष हरचरण सिंह साहनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी पदाधिकारियों ने महिला विंग के आगामी विजन और योजनाओं की रूपरेखा साझा की और रायपुर के व्यावसायिक समुदाय से सक्रिय सहयोग की अपील की।
कल का यह कार्यक्रम शहर में महिला उद्यमिता के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।