छत्तीसगढ़
Trending

अमेरिका में छत्तीसगढ़ का डंका बजा रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी : शिकागो में NRI कन्वेंशन में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से की सीधी बातचीत, कहा- ‘आपकी हर समस्या का सरकार बनेगी मजबूत सपोर्ट सिस्टम’

रायपुर, 02 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वे प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से मुलाकात कर उन्हें राज्य के विकास में सहभागी बनाने की दिशा में पहल कर रहे हैं। मंत्री चौधरी 30 जुलाई को रायपुर से रवाना हुए थे और अब शिकागो (अमेरिका) में आयोजित NACHA (North America Chhattisgarh Association) के तीसरे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ NRI कन्वेंशन 2025 में हिस्सा ले रहे हैं।

शिकागो में कार्यक्रम के दौरान ओपी चौधरी ने प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उनका उद्देश्य प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को मातृभूमि से जोड़ना, निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करना और राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़कर उन्हें सक्रिय भागीदार बनाना है।

शिकागो पहुंचने पर NACHA की पदाधिकारी दीपाली सरावगी ने मंत्री चौधरी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री चौधरी ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा— “हमारी सरकार और प्रदेश आप सभी प्रवासियों के लिए पूरी तरह समर्पित है। विदेशों में बसे छत्तीसगढ़वासियों के लिए हम एक ठोस रणनीति बनाकर कार्य करेंगे। आप सभी मिलकर एक ऐसा फ्रेमवर्क तैयार करें, जिससे विदेशों में बसने वाले नए लोगों को हर संभव सुविधा मिले।”

मंत्री चौधरी ने प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से आग्रह करते हुए कहा— “आप में से कई लोगों के पेरेंट्स छत्तीसगढ़ में रहते हैं, आपकी ज़मीनें हैं। उनमें यदि कोई विवाद या समस्या आती है, तो हम आपके लिए एक सिस्टम तैयार करेंगे। आप कभी भी बिना झिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। एक ग्रुप बनाया जाएगा, जिससे आपके परिवार या पेरेंट्स की किसी भी समस्या को सरकार प्राथमिकता से सुलझाएगी।”

उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम तैयार कर रही है, जिससे वे प्रदेश के विकास में भागीदार बन सकें और उनकी हर समस्या का समाधान सकारात्मक दृष्टिकोण से किया जा सके।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button