छत्तीसगढ़
Trending

बोरे बासी घोटाले पर सदन में हंगामा: 5 घंटे के आयोजन में 8 करोड़ खर्च, जांच के लिए विधायकों की समिति गठित होगी

विपक्ष ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, श्रम मंत्री ने जांच का किया ऐलान

रायपुर, 18 जून 2025।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कथित बोरे बासी घोटाले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह ने इस मामले को गंभीर आर्थिक अनियमितता करार देते हुए सदन में जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि 1 मई 2023 को हुए बोरे बासी दिवस के आयोजन में करोड़ों रुपये की हेराफेरी हुई है, जिसकी जांच विधायकों की एक समिति द्वारा की जानी चाहिए।

तीनों विधायकों की मांग पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने सदन में बयान देते हुए कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और विधायकों की एक समिति गठित कर जांच कराई जाएगी।

क्या है बोरे बासी घोटाला?

भूपेश बघेल सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ी खानपान को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से बोरे बासी दिवस का आयोजन किया गया था। लेकिन अब इस आयोजन को लेकर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। RTI से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार केवल 5 घंटे के आयोजन में 8 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए।

RTI से हुए चौंकाने वाले खुलासे:

  • 6 डोम का किराया दिखाया गया 1.1 करोड़ रुपये, जबकि मौके पर केवल 4 डोम लगे थे।
  • मजदूरों को भोजन के लिए 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया।
  • पानी के लिए 27 लाख रुपये का बिल बना, जिसमें 5 रुपये की पानी की बोतल 18 रुपये में खरीदी गई।
  • वीआईपी मेहमानों के लिए 1500 रुपये प्रति थाली का भुगतान हुआ।
  • मेहमानों को भेंट में 15 लाख रुपये के मोमेंटो बांटे गए।
  • साउंड सिस्टम पर 11 लाख रुपये खर्च हुए।
  • गुब्बारों पर 70 हजार रुपये खर्च हुए।
  • श्रमिकों को लाने के लिए 9.65 लाख रुपये खर्च किए गए।
  • 50 हजार मजदूरों को 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भोजन भुगतान हुआ।
  • 12 लाख रुपये की छाछ भी खरीदी गई।

बीजेपी ने साधा निशाना

भाजपा ने इस पूरे आयोजन को “भ्रष्टाचार का भंडार” करार देते हुए भूपेश सरकार पर सरकारी धन की खुली लूट का आरोप लगाया है। अजय चंद्राकर ने कहा, “5 घंटे में 8 करोड़ खर्च करने वाली सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी।”

अब जब सरकार ने जांच समिति के गठन का ऐलान कर दिया है, देखना होगा कि जांच में क्या खुलासे होते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के मूड में है, जिससे यह मामला आने वाले दिनों में और गरमा सकता है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button