आज मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम: विधानसभा सत्र में भाग लेंगे, फिर रामलला दर्शन योजना को दिखाएँगे हरी झंडी, जानिए पूरा कार्यक्रम…

रायपुर, 15 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज पूरे दिन महत्वपूर्ण शासकीय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। सुबह 10:40 बजे वे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 10:55 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुँचेंगे।
11:00 बजे से 12:30 बजे तक मुख्यमंत्री विधानसभा के मानसून सत्र में उपस्थित रहेंगे, जहाँ राज्य से जुड़े विविध प्रमुख विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।
सत्र समाप्त होते ही वे दोपहर 12:30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। 12:50 बजे स्टेशन पर पहुँचकर मुख्यमंत्री ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ का शुभारंभ करेंगे; इस योजना के तहत अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन रवाना की जाएगी, जिससे प्रदेश के श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन की सुगम सुविधा मिलेगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री 01:30 बजे स्टेशन से रवाना होकर 01:40 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे, जहाँ उनका समय आरक्षित रहेगा।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री आज न केवल विधानसभा सत्र में राज्यहित के मुद्दों को आगे बढ़ाएँगे, बल्कि धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने वाली इस विशेष योजना के जरिये प्रदेशवासियों की आस्था और जनभागीदारी को भी सशक्त करेंगे।