
00रायपुर से जबलपुर जा रहे थे चारों यात्री, सिमगा के पुराने पुल पर हुआ हादसा00
रायपुर/सिमगा। छत्तीसगढ़ के रायपुर से बेमेतरा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर शिवनाथ नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार चला रहे बैंक कर्मचारी अमित बघेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सिमगा थाना क्षेत्र के पुराने पुल के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है।
मृतक अमित बघेल मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट इलाके के निवासी थे और बेमेतरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पदस्थ थे। वह खुद कार ड्राइव कर रहे थे। हादसे के वक्त कार में कुल चार लोग सवार थे, जो रायपुर से जबलपुर जा रहे थे।
जैसे ही वाहन सिमगा के शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर पहुंचा, ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया। कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस जुटी जांच में
घटना की सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं कोई अन्य व्यक्ति नदी में डूबा तो नहीं।
सिमगा थाना पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच जारी है। घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों के बयान भी लिए जा रहे हैं, ताकि हादसे की सटीक वजह सामने आ सके।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और पुराने पुलों पर स्पीड कंट्रोल रखने का आग्रह किया है।