रायपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इनोवा कार से साढ़े 4 करोड़ रुपए बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए इनोवा कार से करीब 4.5 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। यह रकम कार में विशेष रूप से बनाए गए डेक के अंदर छुपाई गई थी। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।
हवाला की आशंका, महाराष्ट्र जा रही थी रकम
मिली जानकारी के अनुसार, व्हाइट इनोवा (23 BH 8886 J) रायपुर से नकद राशि लेकर महाराष्ट्र, मुंबई के लिए रवाना हुई थी। पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला के जरिए भेजी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आमानाका थाना क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर गाड़ी को रोका और जांच में यह बड़ी रकम बरामद हुई।
आरोपियों ने पल्ला झाड़ा
कार में मौजूद ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई, लेकिन दोनों ने पैसों की जानकारी से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि नागपुर के पास उन्हें गाड़ी बदलने के निर्देश मिले थे।
CSP अमन झा ने दी जानकारी
आजाद चौक सब-डिवीजन के सीएसपी IPS अमन झा ने बताया कि नकद राशि को जब्त कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि यह रकम कहां से आई और किसे भेजी जा रही थी। पुलिस इस मामले में हवाला एंगल से भी जांच कर रही है।