छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म “छावा” को दी कर छूट: छह महीने तक सस्ता मिलेगा टिकट, आदेश जारी…

रायपुर, 10 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार ने हिन्दी फीचर फिल्म “छावा” को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने इस फिल्म के कथानक और इसके विशेष गुणों को ध्यान में रखते हुए 27 फरवरी 2025 से आगामी छह महीने तक इस पर लगने वाले राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) की प्रतिपूर्ति करने का आदेश जारी किया है। इससे सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने आने वाले दर्शकों को टिकट पर सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार के इस आदेश के अनुसार, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स एसजीएसटी की राशि घटाकर टिकट बेचेंगे, जिससे दर्शकों को कम कीमत में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। इस दौरान संबंधित सिनेमाघरों को टिकट के मूल प्रवेश शुल्क में कोई बढ़ोतरी करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, इस छूट का भार पहले मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को स्वयं उठाना होगा, जिसे बाद में सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।
सरकार ने इस छूट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी करने का निर्णय लिया है, जो राज्य कर आयुक्त द्वारा तैयार किए जाएंगे। इस फैसले से न केवल फिल्म “छावा” को अधिक दर्शक मिलेंगे, बल्कि सिनेमाघरों में भीड़ भी बढ़ने की संभावना है। सिनेमा प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी राहत भरी खबर है, क्योंकि उन्हें इस अवधि में फिल्म के टिकट सस्ते मिलेंगे।