छत्तीसगढ़
Trending

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट, रायपुर समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा


रायपुर, 16 फरवरी 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा कड़ी

प्रयागराज जाने वाली सभी रूटीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम तैनात की गई है।

भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है। रेलवे प्रशासन ने आपातकालीन योजना भी तैयार की है, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

आरपीएफ और जीआरपी को सख्त निर्देश

रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश दिए हैं कि वे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें। ट्रैफिक मैनेजमेंट और यात्री सहायता केंद्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

रेलवे प्रशासन की यात्रियों से अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, धैर्य बनाए रखें और रेलवे के निर्देशों का पालन करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और किसी भी असुविधा की स्थिति में रेलवे हेल्पडेस्क या सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करें।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button