छत्तीसगढ़
Trending

राजिम कुंभ कल्प मेले में श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान: 12 से 26 फरवरी तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, प्रशासन अलर्ट

रायपुर, 12 फ़रवरी 2025। छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग ने राजिम कुंभ कल्प मेले के मद्देनजर 12 फरवरी से 26 फरवरी तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश मंगलवार देर शाम जारी किया गया

महामाघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस धार्मिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड सहित कुल छह शराब दुकानें इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगी। आबकारी विभाग ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर संबंधित जिलों के प्रशासन को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

राजिम कुंभ कल्प मेला हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि इस दौरान अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो।

इस निर्णय को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालु संतुष्ट नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजन के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाना एक सकारात्मक पहल है, जिससे मेले की गरिमा बनी रहेगी और श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो सकेंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button