छत्तीसगढ़
Trending

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बर्बरता: सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की घर में घुसकर हत्या, इलाके में दहशत और डर का माहौल

दंतेवाड़ा, 07 फ़रवरी 2025| नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है, जिसमें सरपंच प्रत्याशी की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी. दो दिनों में दो लोगों की हत्या से क्षेत्र के लोगों में दहशत है.

घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर की है, जहां गुरुवार की रात एक से डेढ़ बजे के बीच सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे के घर में घुसकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की वजह मृतक का पंचायत चुनाव को माना जा रहा है. घटना की एएसपी आरके बर्मन ने पुष्टि की है.

बता दें कि सुरक्षाबलों की बस्तर के अंदरुनी इलाके तक धमक से ग्रामीणों के बीच घटते वर्चस्व को लेकर नक्सली परेशान और हताश हैं. ऐसे में सुरक्षा बलों की छोटी-बड़ी सफलता के लिए ग्रामीण आदिवासियों को जिम्मेदार ठहराते हुए नक्सली उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button