खेल
Trending

Paris Olympics 2024 : टोक्यो से ज्यादा दूर भाला फेंका, फिर भी नीरज के हाथ आया रजत पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई

पेरिस, 09 अगस्त 2024

पेरिस ओलंप‍िक (Paris Olympic 2024) में जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया है. वही, दूसरी तरफ भारत का प्रदर्शन कर रहे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 89.45 मीटर थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाते हुए सिल्वर मेडल जीता. शुरुआत से ही यह फाइनल मैच भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) होता दिखा क्योंकि दूसरे राउंड से ही अरशद नदीम पहले और नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे. इस तरह नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम में टक्कर जैसी स्थिति नजर आई.

कैसी रही अरशद नदीम की परफॉर्मेंस?अरशद नदीम ने फाइनल में 92.97 मीटर थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़कर ओलंपिक इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. पहले राउंड में नदीम का फाउल हुआ, इसके बाद दूसरे राउंड उन्होंने 92.97 मीटर थ्रो के साथ रिकॉर्ड बना दिया. नदीम ने कुल 6 में से 2 प्रयासों में 90 मीटर से दूर भाला फेंका.अरशद नदीम ने अपनी दूसरी कोशिश में यह शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन द्वारा बनाए गए 90.57 मीटर के पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.तीसरे राउंड में अरशद नदीम ने 88.72 मीटर, चौथे राउंड में 79.40 मीटर, पांचवें राउंड में 84.87 मीटर थ्रो किया. वहीं, आखिरी राउंड में अरशद नदीम ने 91.97 मीटर दूर भाला फेका |

कैसा रहा नीरज चोपड़ा का परफॉर्मेंस?

भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज चोपड़ा भले ही अपने सिल्वर मेडल से खुश न हों, लेकिन उन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक में स्वर्ण और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

नीरज चोपड़ा ने 6 में से 5 फाउल किए. पहले प्रयास में नीरज का फाउल हो गया था, उनका पैर लाइन को टच कर गया. इसके बाद नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका. इसके बाद नीरज ने तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे प्रयास में फाउल किया.7 अगस्त को नीरज ने टोक्यो में जीता था गोल्ड मेडलभारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त का दिन हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि साल 2021 में इस दिन स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया था. टोक्यो-2020 ओलंप‍िक में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था, जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से 2.36 मीटर कम है.

फाइनल में सभी 12 खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो

1. अरशद नदीम (पाकिस्तान)- 92.97 मीटर2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 89.45 मीटर3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 88.54 मीटर4. जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)- 88.50 मीटर5. जूलियस येगो (केन्या)- 87.72 मीटर6. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 87.40 मीटर7. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 86.16 मीटर8. लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)- 84.58 मीटर9. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 82.68 मीटर10. टोनी केरानेन (फिनलैंड)- 80.92 मीटर11. लुईज मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील)- 80.67 मीटर12. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 80.10 मीटरजैवल‍िन थ्रो में 90.57 मीटर का था ओलंप‍िक रिकॉर्डजेवल‍िन थ्रो में ओलंप‍िक रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक ये रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन (Andreas THORKILDSEN) के नाम था. एंड्रियास ने ये रिकॉर्ड 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंप‍िक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर भाला बनाया था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम के नाम हो गया है

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button