Sports

एशियन गेम्स: एशियाड की 17 सदस्यीय टीम में सुनील छेत्री एकमात्र बड़ा चेहरा, दूसरे दर्जे की टीम चुन पाया AIFF

नई दिल्ली. एशियन गेम्स की शुरुआत में हफ्ते भर का समय बचा है. भारतीय फुटबॉल टीम 19 सितंबर को चीन से हैंगजाउ (Hangzou) में भिड़ेगी. एशियन गेम्स से पहले भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इसमें कुल 17 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. अच्छी खबर ये है कि स्क्वॉड में सुनील छेत्री का भी नाम है. ऐसा बताया जा रहा था कि वह इंडियन सुपर लीग में हिस्सा लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुनील छेत्री ने देश का प्रतिनिधित्व करना बेहतर समझा.

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बताया कि इस साल फुटबॉल का कार्यक्रम काफी व्यस्त था. इंडियन फुटबॉल लीग के साथ एशियन गेम्स भी पास है. इंटरनेशनल लेवल पर बहुत सी चीजें हो रही है. इसके बाद मडेर्का कप, विश्व कप क्वालीफायर और एफसी एशियाई कप भी होंगे. कल्याण चौबे ने इंडियन सुपर लीग से रिलीज किए गए खिलाड़ियों के क्लबों का धन्यवाद भी किया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button