Sports

शुभमन गिल ने IPL शतक लगाकर रचा इतिहास, गुजरात के लिए किया ये बड़ा कारनामा.

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम आई। गुजरात के युवा ओपनर शुभमन गिल ने इस मैच में बेहतरीन शतक ठोक दिया। शुभमन इस सीजन आईपीएल सेंचुरी लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन चुके हैं

गिल ने शतक लगाकर किया कमाल
शुभमन गिल ने आईपीएल शतक लगाते ही एक बड़ा कारनामा कर दिया है। बता दें कि गिल गुजरात की ओर से आईपीएल सेंचुरी मारने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात के लिए कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था। इतना ही नहीं गिल ने आईपीएल में गुजरात के लिए सबसे बड़े स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया है। इस शतक से पहले ये रिकॉर्ड भी गिल के ही नाम था, जिन्होंने 2022 में पंजाब के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली थी।

Related Articles

गुजरात के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:
101- शुभमन गिल बनाम सनराइजर्स, गुजराज, 2023

96- शुभमन गिल बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2022
94*- डेविड मिलर बनाम सीएसके, पुणे, 2022
94*- शुभमन गिल बनाम एलएसजी, अहमदाबाद, 2023

गुजरात ने बनाए 188 रन
वहीं मैच की बात करें तो गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इस मैच में गिल के शतक के अलावा गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। उसके अलावा गुजरात की टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। हार्दिक पांड्या (8), डेविड मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हासिल किए।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button