KKR vs LSG: लखनऊ ने कोलकाता को एक रन से हराया, रिंकू का तूफानी अर्धशतक बेकार, केकेआर टूर्नामेंट से बाहर

आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हरा दिया है। इस रोमांचक जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। गुजरात और चेन्नई के बाद लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। अब चौथे स्थान के लिए मुंबई और आरसीबी सबसे प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, इन दोनों के हारने पर राजस्थान की टीम भी किस्मत के भरोसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
लखनऊ की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की। 14 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। कर्ण शर्मा को हर्षित राणा ने तीन रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद प्रेरक मांकड़ और क्विंटन डिकॉक ने अच्छी साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। पावरप्ले में लखनऊ ने 54 रन बनाए। इसके बाद प्रेरक 26 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। दो गेंद बाद ही वैभव स्टोइनिस को भी आउट कर दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
55 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद लखनऊ की टीम संघर्ष कर रही थी। ऐसे में कप्तान क्रुणाल ने डिकॉक के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी नौ रन बनाकर आउट हो गए। कुछ समय बाद डिकॉक भी 28 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए और लखनऊ का स्कोर 73/5 हो गया। इसके बाद आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने पारी संभाली दोनों ने छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इस दौरान पूरन ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। बदोनी 18वें ओवर में 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पूरन भी 58 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अंत में कृष्णप्पा गौतम ने लखनऊ का स्कोर 176 रन तक पहुंचाया
कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा, शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने इस मैच में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इनमें से तीन का इकोनॉमी रेट 10 से ऊपर रहा।