IPL 2023: राजस्थान की जीत ने Points Table के समीकरण को बनाया दिलचस्प, इन 4 टीमों का सफर हुआ खत्म

IPL 2023 points table Updated: आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. बता दें कि टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाना है. अबतक टूर्नामेंट में 66 मैच हो चुके हैं. 66 मैचो के बाद टीमों की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में इस तरह है. शुक्रवार रात को खेले गए ंमैच में राजस्थान नं पंजाब को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इन टीमों का सफर प्लेऑफ की रेस के लिए हुआ समाप्त
राजस्थान से हारने के बाद पंजाब किंग्स का सफर आईपीएल में समाप्त हो गया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स पहले से ही आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. दिल्ली की टीम सीएसके के साथ अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाली है. यह मैच सीएसके के लिए काफी अहम होने वाला है. चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो हर हाल में दिल्ली को हराना होगा. वहीं, दिल्ली की टीम सीएसके को हरा देती है तो फिर चेन्नई का समीकरण बिगड़ जाएगा. दिल्ली- पंजाब के बाद हैदराबाद की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं. इसके अलावा केकेआर के लिए भी प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग न के बराबर है. केकेआर को अपना आखिरी मैच लखनऊ के साथ खेलना है. केकेआर को यदि प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखना है तो हर हाल में लखनऊ से मैच जीतने होंगे और साथ ही 103 रन से ज्यादा के अंतर से लखनऊ को हराना होगा. रन रेट पर भी फोकस रखना होगा. दूसरी ओर आरसीबी और मुंबई इंडियंस को भी अपने आखिरी मैच को बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करनी होगी. गुजरात की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है. सीएसके, लखनऊ, आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस इस समय रेस में बनी हुई है.
राजस्थान को दूसरी टीमों के हारने की करनी होगी दुआ
राजस्थान की टीम को अब दुआ करनी होगी कि केकेआर अपने आखिरी मैच में लखनऊ को 103 रन के कम अंतर से हरा दे, या फिर लखनऊ यह मैच जीत जाए. वहीं, हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा दे, इसके अलावा गुजरात भी आरसीबी को मैच में 5 रन से ज्यादा के अंतर से हरा पाने में सफल रहे.
पर्पल कैप (Purple Cap)
पर्पल कैप पर इस समय अधिकार मोहम्मद शमी का है. शमी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लिए थे. शमी ने अबतक 13 मैच में 23 विकेट चटका चुके हैं. दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं. खान ने 13 मैच में 23 विकेट लिए हैं. चहल के नाम 14 मैच में 21 विकेट दर्ज है, इसके अलावा पीयूष चावला 13 मैच में 20 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. वरुण चक्रवर्ती 13 मैच में 19 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.