PM Modi Birthday: आज 73वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक जानें किन बड़े नेताओं ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी को देश और विदेश से शुभकामनाएं दी जा रही हैं. बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के नेता भी पीएम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि और सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें.
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी को मैं जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं साथ ही ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.