National

पायलट-गहलोत में आखिर हो गई सुलह, खड़गे के घर 4 घंटे चली बैठक के बाद इस बात पर हुए राजी

कर्नाटक का संग्राम जीत लेने के बाद अब कांग्रेस का पूरा ध्यान राजस्थान की ओर है. बीते कुछ सालों और अभी हाल में एक बार फिर सचिन पायलट और सीएम गहलोत की बीच शुरू हुई रार को खत्म करने के लिए पार्टी कई कोशिशें कर चुकी हैं. इसी कोशिश में एक और कड़ी सोमवार को फिर जोड़ी गई, जब दोनों ही नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे थे. सोमवार शाम को हुई इस मीटिंग को दोनों नेताओं के बीच सुलह की एक और कोशिश माना जा रहा था. रात साढ़े दस बजे सामने आया कि मीटिंग खत्म हो चुकी है. इसी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना है और हम राजस्थान में चुनाव जीतेंगे. इसके आगे उन्होंने हाईकमान द्वारा फैसला लिए जाने की बात कही है.

मिलकर चुनाव लड़ेंगे गहलोत-पायलट
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि, अशोक गहलोत और सचिन पायलट मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम राजस्थान जीतने जा रहे हैं. केसी वेणुगोपाल की ओर से आए इस ट्वीट के मायने ये निकाले जा रहे हैं कि सचिन पायलट और CM अशोक गहलोत में सुलह हो गई है. बता दें कि सोमवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर चार घंटे बैठक चली. इस दौरान मीटिंग में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान कांग्रेस इंचार्ज सुखविंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button