National

सरकार बनते ही 4% मुस्लिम आरक्षण हटा देंगे’, तेलंगाना में गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान

हैदराबाद. जगतियाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि तेलंगाना में सत्‍ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम आरक्षण को खत्‍म कर देगी. तेलंगाना के आगामी व‍िधानसभा चुनाव देश का भव‍िष्‍य तय करेंगे. तेलंगाना व‍िधानसभा की 119 सीटों पर मतदान आगामी 30 नवंबर को होगा जि‍सके पर‍िणामों की घोषणा बाकी चार और राज्‍यों के साथ ही 3 द‍िसंबर को होगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने सत्‍तारूढ़ पार्टी के प्रमुख और मुख्‍यमंत्री केसीआर, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी पर न‍िशाना साधा और भारत राष्‍ट्र सम‍ित‍ि (Bharat Rashtra Samithi), कांग्रेस और एआईएमआईएम को परिवारवाद की पार्टी करार दिया. बीजेपी परिवारवाद नहीं करती है लेक‍िन यहां क‍ि तीनों पार्ट‍ियों में यह सब चरम पर है. उन्‍होंने कहा कि बीआरएस के नेतृत्‍व वाली केसीआर सरकार में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार और सभी सौदों की जांच होगी. उन्‍होंने कहा कि ज‍िसने भी भ्रष्‍टाचार क‍िया है वो सब जेल के अंदर जाएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button