National

जम्मू-कश्मीर के उरी-हथलंगा में 3 आतंकी ढेर, एलओसी पर पाकिस्तान कर रहा फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इसके साथ ही सेना और पुलिस के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.

दक्षिण जोन कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, “भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की ओर से शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में आज सुबह उरी सेक्टर, बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिन्हें सतर्क सैनिकों ने घेर लिया. दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है और शव बरामद कर लिए गए हैं, तीसरा आतंकवादी मारा गया है लेकिन नियंत्रण रेखा पर पाक पोस्ट की ओर से गोलीबारी के कारण शव की बरामदगी में बाधा आ रही है.”

Related Articles

इसके अलावा, अनंतनाग के कोकरनाग में भी आतंकवादियों के खिलाफ जवानों ने कमान संभाल रखी है. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है. आतंकवादियों की हरकत पर आसमान से भी नजर रखी जा रही है. अनंतनाग का पहाड़ी इलाकों के जंगलों में छिपे आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घाटी से एक-एक आतंकवादी का सफाया किया जाएगा

आतंकवादी पहाड़ी से कर रहे गोलीबारी


पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग के पहाड़ी इलाके में छिपे आतंकवादी ऊंचाई से गोलीबारी कर रहे हैं. इस मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी और एक जवान शहीद हो गए. इसके बाद पैरा कमांडो भी बुलाए गए. आतंकियों के ऊंचाई पर होने की वजह से इनके सही ठिकाने का पता नहीं लगाया जा पा रहा है और ये लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. आतंकियों के ऊंचाई पर होने की वजह से अभियान के दौरान सेना और पुलिस के अफसरों को वे टारगेट करने में सफल रहे और उनकी शहादत हुई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button