छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर नगर निगम: 9 वार्ड समितियों में जोन अध्यक्ष चुनाव 3 अप्रैल को, आयुक्त ने जारी किए आदेश, जानिए पूरी प्रक्रिया

रायपुर। नगर निगम रायपुर की 10 वार्ड समितियों में से जोन क्रमांक 2 को छोड़कर 9 वार्ड समितियों के जोन अध्यक्षों का निर्वाचन 3 अप्रैल 2025 को महात्मा गांधी सदन मुख्यालय के सामान्य सभा सभागार में होगा।

नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा और विनोद पांडेय के निर्देशन में निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है।

आदेश के अनुसार, विभिन्न जोन आयुक्तों को उनके संबंधित जोन के लिए निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है:

  • जोन 01: जोन 01 आयुक्त
  • जोन 03: जोन 03 आयुक्त
  • जोन 04: जोन 04 आयुक्त
  • जोन 05: जोन 05 आयुक्त
  • जोन 06: जोन 06 आयुक्त
  • जोन 07: जोन 07 आयुक्त
  • जोन 08: जोन 08 आयुक्त
  • जोन 09: जोन 09 आयुक्त
  • जोन 10: जोन 10 आयुक्त

निर्वाचन की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगी:

  • 12:00 – 12:15 बजे: नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करना
  • 12:15 – 12:45 बजे: नाम निर्देशन पत्रों की जांच व प्रकाशन
  • 12:45 – 1:00 बजे: अभ्यर्थिता वापसी
  • 1:00 – 1:30 बजे: मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो)
  • मतदान के तुरंत बाद: मतगणना, परिणाम घोषणा एवं कार्यवाही वृत्त लेखन

निर्वाचन की तिथि, समय व स्थान की सूचना जोन अंतर्गत आने वाले निर्वाचित पार्षदों को दी जाएगी और सार्वजनिक सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button