छत्तीसगढ़
Trending

बीजापुर: नक्सलियों के IED विस्फोट में महिला माओवादी गंभीर रूप से घायल, साथी छोड़कर भागे

बीजापुर, 04 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल क्षेत्र बीजापुर में आज नक्सलियों के कायर चेहरے का एक और उदाहरण देखने को मिला। मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में एक महिला माओवादी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उसके नक्सली साथी उसका हथियार लेकर मौके से भाग निकले और घायल महिला को जंगल में तड़पता छोड़ गए।

घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मद्देड़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल माओवादी को जंगल से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, घायल महिला माओवादी की पहचान गुज्जा सोढ़ी के रूप में हुई है, जो पिछले 6–7 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में सक्रिय थी। वह एसीएम कन्ना बुच्चना के साथ पार्टी सदस्य के रूप में कार्यरत थी और उसके पास 12 बोर का हथियार था।

सुरक्षा बलों ने बताया कि यह घटना माओवादियों की आतंरिक विफलता और निर्मम सोच का प्रमाण है, जिसमें अपने ही साथियों को हादसे में मरने के लिए छोड़ दिया गया। पुलिस पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button