Woman’s Body Found in House: मकान मालकिन गिरफ्तार, भतीजा फरार — प्रमिला अजय की हत्या से मचा हड़कंप

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 जुलाई 2025 — चौहानपारा स्थित एक मकान से सोमवार को एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान प्रमिला अजय (31) के रूप में हुई है, जो अन्डोला थाना क्षेत्र के कोसीर की रहने वाली थी।
मकान में मिली प्रमिला की लाश पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। शव मकान मालकिन सरिता गोन्डे (45) के घर से बरामद हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मामले में सरिता गोन्डे और उसके भतीजे अमित कुर्रे (32) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सरिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अमित फरार है। पुलिस टीमें फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मृतका प्रमिला वहां क्यों और कैसे पहुंची थी। हत्या के पीछे विवाद की असली वजह क्या थी, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।