छत्तीसगढ़
Trending

पत्नी-सास ने रची हत्या की साजिश, साढू को दी 1 लाख की सुपारी: शराब पिलाकर पत्थर से कुचल दी पहचान

बिलासपुर, 24 जुलाई 2025:
हिर्री माइंस इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर केस में चकरभाठा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 17 जुलाई को हिर्री माइंस के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान साहिल कुमार पाटले के रूप में हुई। अब इस हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है—साहिल की हत्या उसकी पत्नी, सास और साढू ने मिलकर करवाई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी वर्षा खुंटे घरेलू हिंसा और शराब की लत से परेशान थी। उसने अपनी मां सरोजनी खुंटे को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर एक लाख रुपये की सुपारी में साहिल की हत्या की साजिश रची। सरोजनी ने अपने दूसरे दामाद राजाबाबू खुंटे और उसके दोस्त विकास आदिले को हत्या के लिए सुपारी दी थी। इस सौदे के तहत 8 हजार रुपये एडवांस भी दिए गए थे।

शराब पिलाकर की गई थी हत्या, चेहरा कुचल पहचान मिटाने की कोशिश

पुलिस के अनुसार, हत्या की रात चारों आरोपियों ने मिलकर साहिल को पहले शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया, तो सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बाद में पहचान छिपाने के लिए साहिल के चेहरे को भी पत्थर से कुचल दिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए चकरभाठा पुलिस और साइबर सेल ने 100 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की। टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपियों की पहचान हुई और अंततः चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने जब्त की बाइक, मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त पत्थर

पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त पल्सर बाइक, चार मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल हुआ पत्थर भी जब्त किया है। इस सफल कार्रवाई पर बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • वर्षा खुंटे (पत्नी)
  • सरोजनी खुंटे (सास)
  • राजाबाबू खुंटे (साढू)
  • विकास आदिले (साढू का मित्र)

यह मामला रिश्तों की मर्यादा और मानवता को झकझोर देने वाला है, जिसमें परिवार के ही लोगों ने मिलकर इतनी बड़ी साजिश रची और एक निर्दोष जान की निर्मम हत्या कर दी।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button