पत्नी ने पैरालाइज्ड पति को कीटनाशक पिलाकर मार डाला, डेढ़ साल से बिस्तर पर था; बेटी ने देखी वारदात, बेटे ने खोले राज

कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने लकवाग्रस्त पति को कीटनाशक पिलाकर हत्या कर दी। मृतक पिछले डेढ़ साल से पूरी तरह बिस्तर पर था और पत्नी पर ही निर्भर था। घटना का खुलासा बच्चों की सूझबूझ और बयान से हुआ। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
फूलों में छिड़काव के बहाने मंगवाया कीटनाशक
दर्री थाना क्षेत्र के आशा नगर लाटा निवासी अरुण सिंह (38) को डेढ़ साल पहले लकवा मार गया था। वह टीबी से भी पीड़ित था। 27 जनवरी को उसकी पत्नी बंटी देवी (35) ने बेटे से फूलों में छिड़काव के लिए कीटनाशक मंगवाया। शाम के वक्त उसने बच्चों को कमरे से बाहर भेज दिया और पानी में कीटनाशक मिलाकर पति को पिला दिया।
बेटी ने खिड़की से देखा, खाली शीशी बनी सबूत
इस दौरान बेटी ने खिड़की से मां को कीटनाशक मिलाते देख लिया और बड़े भाई (13) को इसकी जानकारी दी। बाद में बच्चों ने घर में रखी कीटनाशक की शीशी देखी, जो पूरी तरह खाली थी। रात करीब डेढ़ बजे अरुण की हालत बिगड़ने लगी और उल्टियां शुरू हो गईं।
अस्पताल ले जाने में करती रही टालमटोल
बच्चे पिता को अस्पताल ले जाने की जिद करते रहे, लेकिन मां टालमटोल करती रही। पूरी रात अरुण तड़पता रहा। 28 जनवरी की तड़के उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन इलाज के बाद 30 जनवरी को उसकी मौत हो गई।
पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूला
बच्चों के बयान के आधार पर पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया। शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को महिला के किसी से लगातार फोन पर बातचीत करने की जानकारी भी मिली है, जिसके चलते अफेयर की आशंका जताई जा रही है।
हत्या का केस दर्ज, आरोपी जेल भेजी गई
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।



