
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी | छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद में एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव कर रही पत्नी भी घायल हो गई। वारदात के बाद आरोपी पिता ने अगले दिन आत्महत्या कर ली।
🔫 मां की पिटाई रोकने गया था बेटा
कुंवारदल्ली गांव निवासी शेखर उइके (22) को उस वक्त गोली मार दी गई जब वह अपने नशे में धुत पिता संतराम उइके (48) को मां की पिटाई करने से रोकने गया था। झगड़े के दौरान शेखर अपनी मां शांति बाई के साथ झोपड़ी के पीछे बैठा था, तभी गुस्से में संतराम भरमार बंदूक लेकर लौटा और बेटे पर फायरिंग कर दी।
गोली लगते ही शेखर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शांति बाई को छर्रे लगने से गंभीर चोटें आईं।
🏥 महिला का इलाज जारी
ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शेखर को मृत घोषित कर दिया। शांति बाई का इलाज जारी है।
🌳 एक दिन बाद पिता ने की खुदकुशी
वारदात के बाद आरोपी संतराम फरार हो गया था। शनिवार देर रात उसका शव घर के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक बेटे की हत्या के बाद वह सदमे और पछतावे में था, इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
👮 पुलिस जांच में जुटी
मामले की जांच कर रही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना शराब के नशे और घरेलू विवाद का नतीजा है।



