विराट कोहली का फिर धमाका! लगातार दूसरा शतक जड़कर सचिन के महारिकॉर्ड की बराबरी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली एक बार फिर चमके। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने अपनी लाजवाब फॉर्म जारी रखते हुए सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। कोहली ने 90 गेंदों में अपना 53वां वनडे शतक पूरा किया और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
लगातार शतकों का कोहली ने बनाया 11वां रिकॉर्ड
विराट कोहली अब उन खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं, जिन्होंने दो या उससे ज्यादा वनडे मैचों में लगातार शतक लगाने का 11वां कारनामा किया है। इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स छह बार ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं और दूसरे स्थान पर हैं।
सचिन के महारिकॉर्ड की बराबरी
कोहली ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब विराट कोहली 34 अलग-अलग वेन्यू पर वनडे शतक जमाने वाले संयुक्त पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
अलग-अलग वेन्यू पर सबसे ज्यादा ODI शतक:
- 34 विराट कोहली (भारत)*
- 34 सचिन तेंदुलकर (भारत)
- 26 रोहित शर्मा
- 21 हाशिम अमला
- 21 एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया 7वां शतक
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 7वां वनडे शतक जड़ा। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा प्रोटियाज़ के खिलाफ लगाए गए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है। केन विलियमसन के भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 शतक हैं।
कोहली की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली तीन वनडे पारियां:
- 101* – कोलकाता, विश्व कप 2023
- 135 – रांची, 2025
- 102 – रायपुर, 2025
गायकवाड़ के साथ शानदार साझेदारी
इस मैच में कोहली ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों पर 195 रन की धमाकेदार साझेदारी की। गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 109 रन बनाए, जबकि कोहली 102 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए।
विराट की यह पारी न सिर्फ भारत की जीत की उम्मीदों को मजबूत करती है, बल्कि उनकी महानता को एक बार फिर साबित करती है।



