रायपुर के होटल में युवती का ड्रग्स लेते वीडियो वायरल: खुलेआम उड़ रही कानून की धज्जियां, होटल में चल रहा नशे का अड्डा?

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स कनेक्शन ने सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर एक युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गंज थाना क्षेत्र के एक नामी होटल का है। करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में युवती एक कमरे के अंदर ड्रग्स (संभावित MDMA या कोकीन) का सेवन करती नजर आ रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती 500 रुपए के नोट से पाउडर की लाइन बनाती है और उसे चाटती है। इस दौरान वह किसी से फोन पर बात भी कर रही है। हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो कमरे के बाहर से किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गतिविधि होटल प्रबंधन या स्टाफ की जानकारी में थी।
इस वीडियो के सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या रायपुर के कुछ होटल नशेड़ियों, जुआरियों और आपराधिक तत्वों के अड्डे बन चुके हैं? पुलिस द्वारा बार-बार समझाइश और कार्रवाई के बावजूद कुछ होटल कारोबारी नियमों की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
जानिए कितना खतरनाक है MDMA ड्रग
MDMA (मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) जिसे आम बोलचाल में एक्सटेसी या मेफेड्रोन के नाम से जाना जाता है, एक सिंथेटिक ड्रग है जो आमतौर पर पार्टी ड्रग्स के रूप में उपयोग की जाती है। इसकी खपत के बाद व्यक्ति को तेज नशा और ऊर्जा का अनुभव होता है, जिससे वह मदहोशी और उत्तेजना में आ जाता है।
इस ड्रग का एक ग्राम बाजार में लगभग 15 हजार रुपये तक बिकता है। सुशांत सिंह राजपूत केस के दौरान यह ड्रग चर्चा में आया था जब रिया चक्रवर्ती और जया शाह के चैट में इसका उल्लेख हुआ था। ज़्यादा मात्रा में लेने पर यह न केवल मानसिक संतुलन बिगाड़ता है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
इस वायरल वीडियो ने रायपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। होटल्स की गतिविधियों पर निगरानी की जिम्मेदारी स्थानीय थाना और संबंधित विभागों की होती है। इसके बावजूद ऐसे वीडियो सामने आना यह दर्शाता है कि या तो निगरानी ढीली है या फिर मिलीभगत के तहत इन गतिविधियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
क्या हो रही है कार्रवाई?
फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, वीडियो की जांच की जा रही है और संबंधित होटल व युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सवाल यह है कि राजधानी रायपुर में आखिर कब तक ऐसे होटल नशे का अड्डा बने रहेंगे? और क्या प्रशासन इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगा?