राष्ट्रीय
Trending

स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, संसद सत्र के पहले ही दिन लिया चौंकाने वाला फैसला, अब कौन बनेगा नया सभापति?

नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। राष्ट्रपति को लिखे गए त्यागपत्र में उन्होंने महामहिम का आभार जताया है।

तीन साल पहले 6 अगस्त को उन्होंने उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। उपराष्ट्रपति बनने से पहले धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। इसके अलावा वह 1989 से 1991 तक झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे। वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में वह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

धनखड़ का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले में 18 मई 1951 को हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई। बाद में वह पढ़ने के लिए चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल चले गए। सेना में अफसर बनने के लिए एनडीए में उनका चयन हो गया था। इसके बाद भी उन्होंने आगे पढ़ाई करने का रास्ता चुना। राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक करने केबाद उन्होंने कानून की पढ़ाई की। जयपुर में रहकर उन्होंने लंबे समय तक वकालत की।

20250721 222907

मार्च महीने में जगदीप धनखड़ को एम्स में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक हार्ट संबंधी दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी। गौर करने वाली बात है कि आज से ही संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है। ऐसे में मॉनसून सत्र में राज्यसभा के सभापति की कमी खलने वाली है। बता दें कि जगदीप धनखड़ का कार्यकाल पूरा होने में अभी दो साल बाकी थे।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button