राष्ट्रीय
Trending

IAS संतोष वर्मा की अभद्र टिप्पणी पर बवाल तेज: मोहन सरकार ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान ने प्रदेशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस संतोष वर्मा ने बीते रविवार को अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

विवाद बढ़ते ही राज्य सरकार एक्शन में आ गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने इसे सिविल सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन माना है और सात दिनों के भीतर लिखित जवाब मांगा है।

संतोष वर्मा ने अधिवेशन में कहा था कि “आरक्षण खत्म हो जाएगा, अगर ब्राह्मण अपनी बेटी दान कर दें।” उनकी इस अभद्र, असंवेदनशील और विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में नाराज़गी है। कई संगठनों ने विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर थानों में आवेदन दिए हैं।

बढ़ते विवाद के बाद संतोष वर्मा अब सामाजिक समरसता की बात कर रहे हैं, लेकिन ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि आरक्षण की बहस अपनी जगह है, लेकिन किसी जाति विशेष और उसकी बेटियों पर इस तरह की असभ्य टिप्पणी बिल्कुल अस्वीकार्य है। समाज के लोगों ने साफ कर दिया है कि इस बयान के बाद वर्मा को माफ नहीं किया जाएगा।

सरकार द्वारा नोटिस जारी होने और विरोध जारी रहने से मामला और गंभीर होता जा रहा है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button