छत्तीसगढ़
Trending

महासमुंद में कक्षा चौथी के प्रश्नपत्र पर बवाल : कुत्ते के नाम के विकल्प में ‘राम’, VHP का विरोध, DEO का पुतला दहन

महासमुंद। जिले में शिक्षा विभाग का एक विवादास्पद मामला सामने आया है। शासकीय स्कूलों में कक्षा चौथी की अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में ऐसा सवाल पूछ लिया गया, जिसे लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रश्नपत्र में कुत्ते के नाम से जुड़े सवाल के विकल्पों में ‘राम’ नाम शामिल होने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) भड़क उठी।

जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को कक्षा चौथी की अंग्रेजी की अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रश्नपत्र के पहले वस्तुनिष्ठ प्रश्न में पूछा गया था— What is the name of Mona’s dog? इसके चार विकल्प दिए गए थे— (a) Bala, (b) No one is mentioned, (c) Sheru और (d) Ram। कुत्ते के नाम के विकल्प में ‘राम’ नाम देख हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया।

इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन किया। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे मामले का जिम्मा प्रिंटिंग प्रेस पर डालते नजर आए। विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि प्रश्नपत्र छपाई के दौरान यह त्रुटि हुई है और यदि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो इसके लिए वे क्षमा चाहते हैं।

फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर हिंदू संगठन कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं, तो दूसरी ओर शिक्षा विभाग इसे तकनीकी चूक बताकर मामले को शांत करने की कोशिश में जुटा है।

महासमुंद में कक्षा चौथी के प्रश्नपत्र पर बवाल, कुत्ते के नाम के विकल्प में ‘राम’, VHP का विरोध, DEO का पुतला दहन

महासमुंद। जिले में शिक्षा विभाग का एक विवादास्पद मामला सामने आया है। शासकीय स्कूलों में कक्षा चौथी की अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में ऐसा सवाल पूछ लिया गया, जिसे लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रश्नपत्र में कुत्ते के नाम से जुड़े सवाल के विकल्पों में ‘राम’ नाम शामिल होने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) भड़क उठी।

जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को कक्षा चौथी की अंग्रेजी की अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रश्नपत्र के पहले वस्तुनिष्ठ प्रश्न में पूछा गया था— What is the name of Mona’s dog? इसके चार विकल्प दिए गए थे— (a) Bala, (b) No one is mentioned, (c) Sheru और (d) Ram। कुत्ते के नाम के विकल्प में ‘राम’ नाम देख हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया।

इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन किया। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे मामले का जिम्मा प्रिंटिंग प्रेस पर डालते नजर आए। विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि प्रश्नपत्र छपाई के दौरान यह त्रुटि हुई है और यदि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो इसके लिए वे क्षमा चाहते हैं।

फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर हिंदू संगठन कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं, तो दूसरी ओर शिक्षा विभाग इसे तकनीकी चूक बताकर मामले को शांत करने की कोशिश में जुटा है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button