छत्तीसगढ़ विधानसभा में चौथे दिन भी बवाल: मनरेगा नाम विवाद पर कांग्रेस विधायकों का पोस्टर विरोध, सदन में हंगामा

रायपुर, 17 दिसंबर 2025।छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। कांग्रेस विधायक मनरेगा के नाम में बदलाव के विरोध में अपने सीने पर पोस्टर लगाकर सदन पहुंचे। पोस्टर देखकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद सदन में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
आसंदी ने सदन की मर्यादा और व्यवस्था का हवाला देते हुए कांग्रेस विधायकों से पोस्टर और बैनर बाहर रखकर प्रश्नकाल में शामिल होने के निर्देश दिए। इसके बावजूद कुछ समय तक शोर-शराबा जारी रहा, जिससे कार्यवाही प्रभावित हुई।
मनरेगा के नाम परिवर्तन को लेकर विपक्ष का आरोप है कि सरकार जनहित की योजनाओं के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर रही है, जबकि सत्ता पक्ष ने इसे नियमों के उल्लंघन का मुद्दा बताते हुए विरोध को अनुचित करार दिया। हंगामे के बीच बाद में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू कराई गई।
सत्र के दौरान आज मनरेगा, पंचायत, स्कूल शिक्षा, उद्योग और पर्यावरण जैसे अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।



